13 फरवरी, 2020 को इंडिया में फ्री फायर गेम पर बेन लगा दिया गया था, इसके बाद Garena द्वारा भारत में न्यू फ्री फायर लॉन्चिंग कि घोषणा कि गयी और अब इस गेम को “फ्री फायर इंडिया” का नाम दिया गया है
ख़बरें वायरल हो रही थी कि यह गेम इस साल 5 सितम्बर तक लांच हो जायेगा लेकिन अभी तक इसकी लॉन्चिंग से रिलेटेड कोई ख़ास अपडेट सामने नही आई है, हो सकता है कि सिक्यूरिटी कांसर्न्स कि वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हो रही हो और अब कयास लगाये जा रहे हैं कि यह गेम नवंबर के अंत लांच हो जायेगा. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे आप इस गेम को डाउनलोड कर सकेंगे..
Free Fire India details
“फ्री फायर इंडिया” गरिना इंटरनेशनल के द्वारा हि डेव्लोप किया गया है और इसके brand ambassadar एम एस धोनी हैं, इस गेम का साइज़ लगभग 1.4 GB का होने वाला है जो कि उपयोगकर्ता कि डिमांड को ध्यान में रखते हुए डेव्लोप किया गया है.
“फ्री फायर इंडिया” से रिलेटेड और अधिक जानकारी के लिए आप इसी ऑफिसियल वेबसाइट “ff.garena.com” पर भी विजिट कर सकते हैं.
Features of free india
अपडेटेड वर्ज़न के साथ आने वाला यह गेम एडवांस फीचर्स से लैस होगा, इसमें आपको इंडियन कैरेक्टर्स और थेम्स देखने को मिलेंगे और साथ हि आप इसमें गेमप्ले और ग्राफ़िक क्वालिटी चेंज कर सकेंगे और न्यू ग्राफ़िक्स के साथ आने वाले इस गेम में न्यू रिवार्ड्स और इवेंट्स भी शामिल किये गए हैं एवम् इसके फाइल साइज़ को भी छोटा किया गया है.
Free Fire India apk download कैसे करें
फ्री फायर इंडिया गेम को एंड्राइड और आईओएस दोनों हि यूज़र्स डाउनलोड कर इस गेम का लुत्फ़ उठा सकेंगे, एंड्राइड यूज़र्स इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे.
download “free fire india” from play store
- अपने एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर एप्प ओपन करे
- “free fire india” सर्च करें एवम् इसके आइकॉन पर click करें
- “install” बटन पर क्लिक करें
- यदि आपके फोन में google play protect चालू हैं तो आपको एक वार्निंग आएगी जिसे अनदेखा करें और “install aniway” पर क्लिक करें.
download “free fire india” from apple app store
- अपनी IOS डीवाइस ओपन करें और इसमें apple app store खोलें
- “free fire india” सर्च करें और इसके आइकॉन पर क्लिक करें
- “get” बटन पर क्लिक करें
- यदि आपके फोन में apple का पहचान सत्यापन चालू है तो इसे अनदेखा करें और get पर क्लिक करें.
इसे भी पड़े :