आईपीएल 2024 के लिए BCCI द्वारा ट्रेड विंडो ओपन कर दिया गया है, जी हाँ इंडियन प्रीमियर लीग के एडमिनिस्ट्रेटर BCCI द्वारा आईपीएल 2024 कि ऑक्शन कि डेट के दौरान हि ट्रेड विंडो ओपन करने कि भी अनाउंसमेंट कि गयी और ट्रेड विंडो ओपन होते हि सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी लगातार प्लेयर्स कि ट्रेड करने कि कोशिश में जुट गयी है, दोस्तों इस आर्टिकल में आपके साथ ट्रेड विंडो के rules शेयर किये जायेंगे
बता दें कि आईपीएल 2024 का ऑक्शन 18/19 दिसम्बर को दुबई में आयोजित किया जायेगा लेकिन सभी टीमें 26 नवंबर तक अपने रिलीज़ और रिटेन प्लेयर्स कि लिस्ट जारी करेंगी और यह ट्रेड विंडो सिर्फ 25 नवंबर तक हि ओपन रहेंगी
IPL 2024 Trade window rules
आईपीएल में ट्रेंड विंडो के नियमानुसार प्लेयर्स को सिर्फ दो तरीकों से ट्रेड किया जा सकता हैं – या तो फ्रेंचाइजी किसी प्लेयर को सेल करने कि पेशकश करती है या फिर फ्रेंचाइजी किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के प्लेयर को खरीदने में इंटरेस्ट दिखाती है
दोनों टीमों के बिच बातचीत प्लेयर को दिये जाने वाले शुल्क से रिलेटेड होना चाहिए
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से अनुमति के बिना किसी भी ट्रेड को आगे नही बढाया जायेगा
यदि एक से अधिक फ्रेंचाइजी किसी टीम के खिलाड़ी कि ट्रेड का प्रस्ताव रखती हैं तो सेल करने वाली टीम के पास अंतिम निर्णय लेने का पॉवर होगा.
First trade of IPL 2024
आईपीएल सीजन 17 के लिए फर्स्ट ट्रेड टीम मुंबई इंडियंस द्वारा कि गयी हैं, जी हाँ फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट के ओवरसीज़ प्लेयर रोमेरियो शेफ़र्ड कि ट्रेड कि है, इस ट्रेड में मुंबई इंडियंस ने रोमेरियो शेफ़र्ड को 50 लाख में लखनऊ सुपर जायंट से ट्रेड किया है
रोमेरियो शेफ़र्ड 28 वर्षीय वेस्ट इंडीज के आल राउंडर खिलाड़ी है और वे लखनऊ सुपर जायंट से पहले सनराइज हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं.
इसे भी पड़े :