दिसम्बर के तीसरे वीक में आईपीएल 2024 कि नीलामी होने वाली है और उससे पहले सभी टीमें 26 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज़ प्लेयर्स कि लिस्ट ज़ारी करेंगी
IPL 2024: सभी टीम फ्रेंचाइजी के 3-3 प्लेयर्स हुए रिलीज़
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे सभी टीमों के 3-3 प्लेयर्स जो फायनली रिलीज़ हो सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि 18/19 दिसम्बर को आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई में आयोजित किया जायेगा और उससे पहले 26 नवंबर तक सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज़ प्लेयर्स कि लिस्ट घोषित करना पड़ेगा
कोलकाता नाईट राइडर्स : 1.लॉकी फ़र्गुसन (rs.10 cr) 2. टीम साउदी (rs.1.5 cr ) 3. डेविड विएसे (rs.1 cr )
मुंबई इंडियंस : 1. जोफ्रा आर्चर (rs.8 cr) 2.जेसन बेहरनडोर्फ (rs.75 lakh) 3. टी स्टब्स (rs.20 lakh)
डेल्ही कैपिटल्स : रोवमेन पॉवेल (rs 2.8 cr) मुकेश कुमार (rs.5 cr) खलील अहमद (rs.5.25 cr)
पंजाब किंग्स : सैम करण (rs.18-5 cr) शाहरुख़ खान (rs.9 cr ) ऋषि धवन (55 lakh)
चेन्नई सुपर किंग्स : मिचेल सेंटनर (rs. 1.9 cr) क्रिश जॉर्डन (rs. 2 cr) बेन स्टोक्स (16.25 cr)
सनराइज हैदराबाद : हैरी ब्रूक (rs. 13.25 cr) टी नटराजन (rs. 4 cr) आदिल राशिद (rs. 2 cr)
राजस्थान रॉयल्स : जेसन होल्डर (rs. 5.75 cr) रियान पराग (rs. 3.8 cr) जो रूट (rs. 1 cr)
लखनऊ सुपर जायंट : कृष्णप्पा गौथम (rs. 90 lakh ) आवेश खान (rs. 10 cr) कृनल पंड्या (rs. 8.25 cr )
गुजरात टाइटन : यश दयाल (rs. 3.2 cr) केन विलियमसन (rs. 2 cr) दशुन शनाका (rs. 50 lakh)
रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर : दिनेश कार्तिक (rs. 5.5 cr) अनुज रावत (rs. 3.4 cr) शहबाज़ अहमद (rs. 2.4 cr)
आईपीएल के 3-3 रिलीज़ प्लेयर्स कि जो प्रेडिक्शन कि गयी है उसमें कुछ ऐसे प्लेयर्स भी जो ओवररेटेड हैं या फिर कहा जाये तो उन्हें उनके कॉन्ट्रिब्यूशन के हिसाब से ज्यादा पैसे मिल रहे हैं, तो आईपीएल 2024 ऑक्शन में यह भी देखने को मिल सकता है कि टीम इनमें से कुछ प्लेयर्स को रिलीज़ कर ऑक्शन में दुबारा कम वैल्यू में अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती हो.
इसे भी पड़े :