आपको बता दे की इस बार 2023 में प्रो कबड्डी सीजन 10 2 दिसम्बर से शुरू होने वाला है और यह लगभग 12 शहरो में खेला जायेगा तो आज हम आपको प्रो कबड्डी के सारे टीमो के head कोच के बारे में बताने वाले है |
u मुम्बा की टीम ने अपना नया head कोच एक्शन से पहले हि अन्नोउंस कर दिया है साथ ही साथ असिस्टेंट कोच भी अन्नोउंस कर दिया है |
प्रो कब्बडी की सभी टीमों के हेड कोच और उनके असिस्टेंट कोच
Dabang Delhi
दबंग delhi के नए कोच इस बार रामबीर सिंह होंगे यह पिछले सीजन में हरियाणा कि टीम की तरफ से कोचिंग करते हुए देखे जा चुके है और इनका साथ देते हुए असिस्टेंट कोच अजय ठाकुर होंगे जो पहले कबड्डी प्लेयर रह चुके है |
Haryana stealers
इस टीम के head कोच मनप्रीत सिंह होंगे लास्ट टाइम भी इस टीम के यही कोच थे और इनके पार्टनर अस्सिस्टेंट कोच नीर गुलिया होंगे |
Tamil thalaivas
इस टीम के head कोच अशन कुमार होंगे और यह 2025 तक इसी टीम के कोच होंगे और इनका साथ देते हुए असिस्टेंट कोच अनूप सिंह होंगे |
Patna pirates
यह टीम 3 सीजन जीत चुकी है इस बार इनके head कोच नरेंदर कुमार रेधू जी रहने वाले है और इनका साथ देने के लिए अस्सिस्टेंट कोच अनिल चपराना होंगे |
U Mumba
u मुम्बा की टीम ने अपना नया head कोच घोलमरेज़ा माज़न्द्रानी ऑक्शन से पहले हि अन्नोउंस कर दिया है साथ ही साथ असिस्टेंट कोच KC सुथार को भी अन्नोउंस कर दिया है और डिफेन्स कोच जीवा कुमार दिखेंगे |
Puneri pal-tan
इस टीम के head कोच BC रमेश जी होंगे लास्ट टाइम भी इस टीम के यही कोच थे और इनके पार्टनर अस्सिस्टेंट कोच सुरेश कुमार होंगे |
Bengaluru bulls
इस टीम के head कोच रंधीर सहरावत होंगे लास्ट टाइम भी इस टीम के यही कोच थे और इस टीम का मानना है कि इन्हें असिस्टेंट कोच कि जरुरत नहीं है |
Jaipur pink panthers
इस टीम के head कोच संजीव बलिया होंगे लास्ट टाइम भी इस टीम के यही कोच थे और इनके पार्टनर अस्सिस्टेंट कोच अरुण कुमार होंगे |
Gujarat giants
इस टीम के head कोच राम मेहर सिंह होंगे लास्ट टाइम भी इस टीम के यही कोच थे और इनके पार्टनर अस्सिस्टेंट कोच MV सुन्दरम होंगे |
Bengal warriors
इस टीम के head कोच K बास्करण होंगे लास्ट टाइम भी इस टीम के यही कोच थे और इनके पार्टनर अस्सिस्टेंट कोच प्रशांत सुर्वे होंगे |
UP Yoddhas
इस टीम के head कोच जसवीर सिंह होंगे लास्ट टाइम भी इस टीम के यही कोच थे और इनके पार्टनर अस्सिस्टेंट कोच उपेन्द्र मलिक होंगे |
Telugu titans
इस टीम के head कोच श्रीनिवास रेड्डी होंगे इस टीम ने कोचिंग में बदलाव भी किये है और इनके पार्टनर अस्सिस्टेंट कोच अलेक्स पांडियन होंगे |
इसे भी पड़े :