तो फायनली दोस्तों Pro Kabaddi Season 10 2023 का ऑक्शन रिलीज़ कर दिया है Star Sports ने Pro Kabaddi Season 10 live स्ट्रीमिंग को लेकर एक अच्छी खबर दी है |
कुछ दिन पहले प्रो कबड्डी ने ऑक्शन प्रोमो रिलीज़ किया था और इन्होंने दो प्रोमो रिलीज़ किये है सीजन 10 के लिए और प्रोमो 8 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ था |
9 अक्टूबर को live ऑक्शन होगा जिसमे केटेगरी A और केटेगरी B प्लेयर्स की बेटिंग होगी और आपको बतादू की लास्ट सीजन तमिल थलैवा कि टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया था और इस बात यह टीम और अच्छा परफॉर्म करे इसीलिए इन्होंने प्री सीजन कैंप शुरू कर दिया है और ट्रेनिंग कैंप ज्वाइन कर चुके है |
तमिल थलैवा कि टीम में जो प्लेयर्स रिटेन हुए है वो प्लेयर्स NVP के तौर पर सिग्न हुए है वो यहाँ पर अभी से प्रैक्टिस स्टार्ट करने वाले है और ऑक्शन के बाद जो नए प्लेयर्स आएंगे वोभी ज्वाइन कर लेंगे इस कैंप को |
STAR Sports कौनसे चैनल पर ऑक्शन live करने वाली है ?
एक चैनल कन्फर्म हो चूका है जिसपे हमें प्रो कबड्डी का ऑक्शन देखने को मिलेगा वो है Star Sports 2 ,और संभावित है कि star sports 3 में आपको हिंदी भाषा में live ऑक्शन देखने को मिले |
और मोबाइल स्ट्रीमिंग कि बात कि जाते तो आपको Disney+hot-star पर ये ऑक्शन आप फ्री में देख सकते है |
इसे भी पड़े :