प्रति वर्ष होने वाले प्रो कबड्डी सीजन में बहुत सी टीमें हिस्सा लेती है जहा पर प्रत्येक टीम से 7 प्लेयर्स अपनी अपनी टीम से मैच खेलते है और फाइनल में कोई एक टीम विजेता टीम होती है तो आज हम आपको 2014 से लेकर 2022 सभी प्रो कबड्डी सीजंस के विजेता टीम के बारे में बताएँगे
Vivo Pro kabaddi Winners List From 2014-2022
Vivo Pro kabaddi season 1 winner team
Vivo Pro kabaddi कि शुरुआत 2014 में हुई जिसमे सीजन 1 की चैंपियन जयपुर pink पैंथर थी जहाँ पर इस टीम ने u मुम्बा को 35-26 पॉइंट्स से हराया था इस सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अनूप कुमार थे और सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स अनुप कुमार के नाम ही थे और मोस्ट टैकल पॉइंट मंजीत छिल्लर के पास थे और सफल कप्तान नवनीत गौतम थे |
Vivo Pro kabaddi season 2 winner team
प्रो कबड्डी सीजन 2 2015 की विजेता टीम u मुम्बा थी u मुम्बा ने बेंगलुरु bulls को 36-30 पॉइंट्स से हराया था और और यह इनकी पहली जीत थी | इस सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर मंजीत छिल्लर थे और मोस्ट रेड पॉइंट्स कश्लिंग अडके के नाम थे और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स रविंदर पहल के नाम थे और सफल कप्तान अनुप कुमार थे |
Vivo Pro kabaddi season 3 winner team
प्रो कबड्डी सीजन 3 2016 की विजेता टीम पटना पाइरेट्स थी इस टीम ने जयपुर pink panthers को 37-39 पॉइंट्स से हराया था और पहला ख़िताब अपने नाम किया था | इस सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर प्रदीप नरवाल थे और मोस्ट रेड पॉइंट्स प्रदीप नरवाल के नाम ही थे और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स मंजीत छिल्लर के नाम थे और सफल कप्तान धर्मराज थे |
Vivo Pro kabaddi season 4 winner team
विवो प्रो कबड्डी सीजन नंबर 4 कि विजेता टीम भी पटना पाइरेट्स ही थी इस टीम ने u मुम्बा को 31-28 पॉइंट्स से हराया और दुबारा विजेता टीम बनी | इस सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर रोहित कुमार थे और मोस्ट रेड पॉइंट्स राहुल चौधरी के नाम थे और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स फज़ल अत्रचल के नाम थे और सफल कप्तान धर्मराज चिलरथान थे |
Vivo Pro kabaddi season 5 winner team
विवो प्रो कबड्डी सीजन नंबर 5 2017 कि विजेता टीम भी पटना पाइरेट्स ही थी इस टीम ने गुजरात giants को 55-35 पॉइंट्स से हराया और तिन बार लगातार विजेता टीम बनी | इस सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर प्रदीप नरवाल थे और मोस्ट रेड पॉइंट्स प्रदीप नरवाल के नाम थे और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स सुरेंदर नाडा के नाम थे और सफल कप्तान प्रदीप नरवाल थे |
Vivo Pro kabaddi season 6 winner team
विवो प्रो कबड्डी सीजन नंबर 6 2018 कि विजेता टीम बेंगलुरु bulls थी इस टीम ने गुजरात giants को 38- 33 पॉइंट्स से हराया और पहली बार विजेता टीम बनी | इस सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयरपवन सेहरावत थे और मोस्ट रेड पॉइंट्सपवन सेहरावत के नाम थे और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स नितीश कुमार के नाम थे और सफल कप्तान रोहित थे |
Vivo Pro kabaddi season 7 winner team
विवो प्रो कबड्डी सीजन नंबर 7 2019 कि विजेता टीम बंगाल वोर्रिएर्स थी इस टीम ने dabang डेल्ही को 39- 34 पॉइंट्स से हराया और पहली बार विजेता टीम बनी | इस सीजन में मोस्ट वैल्युएबल नवीन कुमार थे और मोस्ट रेड पॉइंट्स पवन सेहरावत के नाम थे और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स फज़ल अत्रचली के नाम थे और सफल कप्तान मनिंदर सिंह थे |
Vivo Pro kabaddi season 8 winner team
विवो प्रो कबड्डी सीजन नंबर 8 2021-2022 कि विजेता टीम दबंग देल्ही थी इस टीम ने तिन बार विजेता रह चुकी पटना पाइरेट्स को 37- 36 पॉइंट्स से हराया और पहली बार विजेता टीम बनी | इस सीजन में मोस्ट वैल्युएबल नवीन कुमार थे और मोस्ट रेड पॉइंट्स पवन सेहरावत के नाम थे और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स मोहम्मद रज़ा के नाम थे और सफल कप्तान जुगिंदर सिंह नरवाल थे |
Vivo Pro kabaddi season 9 winner team
विवो प्रो कबड्डी सीजन 9 की विजेता टीम जयपुर पिंक पैंथर थी | इस टीम ने पुणेरी पलटन को 33-29 पॉइंट्स से हराकर सीजन 9 का ख़िताब अपने नाम किया था | इस सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स अर्जुन देशवाल के नाम थे और सफल टैकल पॉइंट्स अंकुश के नाम थे और इस सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अर्जुन देशवाल ही थे |
इसे भी पड़े :