ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया का टीम Squad हुआ घोषित | Australia Team Squad For ICC World Cup 2023

ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया का टीम Squad हुआ घोषित | Australia Team Squad For ICC World Cup 2023

ऑस्ट्रेलिया जो एक बेहतरीन टीम है जिसने अब तक 5 बार वर्ल्ड कप जीता है 1987, 1999, 2003, 2007,2015 यह एक सफल one डे टीम है और इस बार भी यह टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी इस टीम एक से बढ़ कर एक उम्दा खिलाडी है जो अपना अच्छा प्रदर्शन करते है l

Australia Team Squad For ICC World Cup 2023

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने इस वर्ष होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी कन्फर्म मेन squad टीम बना चुकी है जिसमे total 15 खिलाडी होने वाले है और साथ इस टीम से बहुत से अच्छे प्लेयर को बाहर भी किया गया है जोकि अच्छा प्रदर्शन करते थे हालाकि ऑस्ट्रेलिया में कम उम्र के प्लेयर अधिक है l

इस नयी टीम में पेट कमिंस कमान सँभालने वाले है वही दूसरी तरफ मार्नस सबुस्लेन को टीम से बाहर कर दिया जो ODI में अच्छा प्रदर्शन करते है साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कुल 18 खिलाडियों का चयन किया है वर्ल्ड कप के लिए लेकिन आगे जिक्र केवल 15 खिलाडियों को ही गेम के लिए चुना जायेगा और 3 खिलाडियों को बैकअप के लिए रखा जायेगा l

ICC World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम की मेन स्क्वाड

1 पैट कमिंस (c) 2. स्टीव स्मिथ 3. डेविड वार्नर 4. ट्रेविस हेड 5. अलेक्स कैरे (wk) 6. जोश इंग्लिस 7. मार्कस स्टोइनीस 8. कैमरोन ग्रीन 9. मिचेल मार्श 10. मेक्सवेल 11. सीन अब्बोट 12. एस्टन 13. नाथन एलिस 14. एरोन हार्डी 15.जोश हेडलवूड 16. मिचेल स्टार्क 17. अदम ज़म्पा 18. तनवीर सांगा

तो यह थी ऑस्ट्रेलिया की मेन squad जो वर्ल्ड कप २०२३ में खेलेगी इनमे तिन बैकअप खिलाडी भी है जो अगर मेन स्क्वाड से कोई खिलाडी किसी वजह से घायल या बाहर हो जाता है तो इन तीनो बैकअप खिलाडी में से किसी एक को मेन स्क्वाड में शामिल किया जायेगा l

इसे भी पड़े :