इंग्लैंड का खेल क्रिकेट और इंग्लैंड की टीम में सभी प्लेयर्स का एक अच्छा प्रदर्सन होता है इनकी टीम में अच्छे गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ भी शामिल है जिस वजह से यह एक पावरफुल टीम बन जाती है और इस वर्ष इस टीम में एक मुख्य खिलाडी की वापसी हुई है l
England Confirm Team Squad For ICC World Cup 2023 Hindi
ICC World Cup 2023 के लिए अब इंग्लैंड की भी टीम कन्फर्म हो गयी है जिसमे कुल 15 खिलाडियों को सेलेक्ट किया है और पुरे खिलाडी बेहतरीन है जो अच्छा प्रदर्सन करते है साथ ही इस टीम की कमान सँभालने वाले है जोस बटलर
इंग्लैंड की टीम में इस वर्ष बेनस्टोक्स की वापसी है जिन्होंने 18 जुलाई 2022 को ODI क्रिकेट मैच से सन्यास ले लिया था लेकिन ECB के अनुरोध पर बेनस्टोक्स ने टीम वापिस आने का फैसला किया है वही दूसरी ओर ECB ने हैरी ब्रूक को टीम में शामिल नही किया है जो एक जबरदस्त बल्लेबाज़ है l
ICC World Cup 2023 में इंग्लैंड टीम की मेन स्क्वाड ( कुल 15 खिलाडी )
1.जोस बटलर ( कप्तान ) 2. मोइन अली 3. गुस एटकिन्सन 4. जोंनी बैरस्टोव ( विकेट कीपर ) 5. सैम करण 6. लियम लिविंगस्टोन 7. डेविड मलन 8. आदिल राशिद 9. जोए रूट 10. जेसन रॉय 11. बेनस्टोक्स 12. रिस टोपले 13. डेविड विल्ले 14. मार्क वूड 15. क्रिस वोक्स
इंग्लैंड ने अपनी टीम में केवल 1 ही खिलाडी को बैकअप के लिया चुना है जो है जोफ्रा, आपको बता दे की इस वर्ष ICC world cup भारत में होने वाला है जो 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवम्बर तक चलने वाला हैl
इसे भी पड़े :