नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करेंगे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला कि पिच रिपोर्ट और शेयर करेंगे जानकारी कि आखिर कितना तैयार है यह स्टेडियम आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
दोस्तों आपको बता दें कि HPCA Stadium, Dharmsala में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के कुल 05 मैच खेले जायेंगे जिसके लिए इस मैदान में नवीनीकरण किया गया है, बारिश से निपटने के लिए मैदान में किये गए हैं खास इंतजाम तो वहीं पहली बार धर्मशाला स्टेडियम में 384 एलईडी लाइटों को बल्ब से बदला गया है.
Dharamsala Stadium pitch report in hindi
धर्मशाला स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के अनुकूल कार्य करती है शुरुआती ओवर्स में यह पिच बोलर्स को स्विंग प्रदान करती है जिसकी मदद से ओपनिंग ओवर्स में गेंदबाजों को विकेट निकालने में सहायता मिलती है, t20 मुकाबलों में इस पिच पर एवरेज स्कोर लगभग 130 के आस-पास रहता है अब तक खेले गए इस मैदान पर आईपीएल मैचों के आंकड़े देखा जाये तो यह कहने में जरा भी संदेह नही होगा कि इस स्टेडियम कि पिच गेंदबाजों के लिए सहायक हैं
इस स्टेडियम कि पिच पर बल्लेबाज़ी करना थोड़ा हार्ड हो सकता है और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लेना किसी भी कप्तान के लिए सही साबित हो सकता है. इस पिच पर अनुभवी बल्लेबाजों के लिए सेट होकर बल्लेबाज़ी करना ज्यादा कारगर साबित होगा क्योंकि शुरू में तेज़ खेलकर जल्दी विकेट गंवाना इस पिच पर रिस्क लेने जैसा हो सकता है.
HPCA Stadium, Dharmsala IPL Records
Total matchs played | 09 |
Match won by batting first | 05 |
Match won by batting second | 04 |
Highest Individual Innings | 106 |
Best bowling | 4\9 |
Highest team inning | 232/2 (Punjab Kings) |
Lowest team inning | 116 (Punjab Kings) |
Average Runs per Wicket | 27.59 |
Average Runs per Over | 8.30 |
Average Score Batting First | 175.67 |
आगे पड़े :