World cup 2023: ICC ने जारी किये ये 10 नए नियम | Announce 10 new Rules in ICC world cup 2023

World cup 2023: ICC ने जारी किये ये 10 नए नियम | Announce 10 new Rules in ICC world cup 2023

आपको बता दे की ICC World Cup 2023 इस वर्ष भारत में होने वाला है और यह विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक चलेगा और इस वर्ष के विश्व कप में ICC ने कुछ नए बदलाव किये है और 10 नए नियमो को अनाउंस किया है तो आइये जानते है क्या है वो 10 नियम !

World cup 2023: ICC ने जारी किये ये 10 नए नियम

1.) भारत में विश्व कप अक्टूबर से नवम्बर माह तक चलने वाला है जिससे यहाँ की जलवायु रात में ओश बिखेरती है जिससे सेकंड पारी वाली टीम को रन चेस करने में आसानी होती है क्यूंकि गेंदबाजों को बॉल डालने में तकलीफ हो सकती है l

2) ICC ने पिच क्यूरेटर को सभी पिच पर घास छोड़ने को कहा है जिससे ओश गिरने के बाद भी तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलती रहेगी जिससे बराबरी का मुकाबला हमको देखने को मिलेगा l

3) ICC ने सभी मैदान की बाउंड्री 70 मीटर से अधिक रखने की सूचना दी है जिससे मुकाबला और अधिक टक्कर का होगा l वैसे आपको बता दे की एक मैदान की बाउंड्री 65-85 मीटर तक हो सकती है और भारत की बाउंड्री काफी कम होती है लेकिन बार ICC ने बाउंड्री बडाने का एलान किया है l

4) इस बार विश्व कप में कोई भी ग्रुप नही रखा गया है सभी 10 टीम 1 ही ग्रुप में है जिसे राउंड रोबिन के फ़ॉर्मेट में खेला जायेगा l जहा सभी टीमो को 9 मैच खेलना है सेमी फाइनल और फाइनल में पहुँचने से पहले जहा top की 4 टीम क्वालीफाई करेगी सेमी फाइनल के लिए जो पहले स्थान वाली टीम होगी वो चौथे स्थान वाली टीम से मुकाबला करेगी और दुसरे नंबर वाली टीम तीसरे नंबर से मुकाबला करेगी l

5) 4 अक्टूबर को ICC World Cup 2023 की ओपनिंग है अहमदाबाद में इस बार पुरे मैच 10 स्टेडियम में और अलग अलग स्थानों में खेले जायेंगे l और सेमी फाइनल और फाइनल के मैच के लिए दिन रिज़र्व है क्यूंकि अगर उस दिन बारिश की वजह से मुकाबला रुक जाता है तो अगले दिन वही से मुकाबला शुरू होगाl

6) पिछली बार 2019 में फाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 242 रन्स का टारगेट दिया और इंग्लैंड 241 रन पर ही आलआउट हो गयी और यह मैच टाई होगया सुपर ओवर में इंग्लैंड ने 15 रन बनाये और न्यूजीलैंड ने भी 15 रन्स बनाये लेकिन बाउंड्री काउंट रूल के चलते यह मैच इंग्लैंड ने जित लिया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है अगर 2023 में कोई भी मुकाबला टाई होजाता है तो उसके बाद सुपर ओवर होगा अगर सुपर ओवर में भी टाई हो जाता है तो उसके बाद भी सुपर ओवर खेला जायेगा l

7) इस वर्ष जिस दिन दो मैच खेले जायेंगे तो भारतीय समय अनुसार उस दिन 10:30 बजे से मैच स्टार्ट होगा और दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से स्टार्ट होगा l और जिस दिन एक ही मैच खेला जायेगा वो सिर्फ 2 बजे से ही स्टार्ट होगा l

इसे भी पड़े :