तो आखिरकार BCCI ने टीम इंडिया की कन्फर्म स्क्वाड ICC World Cup 2023 के लिए बना चुकी है जिसमे हम आपको पुरे squad के बारे में जानकारी देंगे और यह भी बतलायेंगे की क्या क्या बदलाव हुए है squad में ?
बदलाव जो किये गए है
BCCI ने पहले जो स्क्वाड को अनोउंस किया था उसमे बैकअप खिलाडी नहीं थे लेकिन अब BCCI ने stand by player चुन लिए है जिसमे दो बैकअप खिलाडी को चुना है जहा पर टीम India में आर . अश्विन को एंट्री दी गयी है जो की एक स्पिनर बॉलर है इसके बाद दुसरे बैकअप खिलाडी वाशिंगटन सुन्दर है यह भी एक स्पिनर बॉलर है l
अगर मेन स्क्वाड से कोई खिलाडी किसी वजह से घायल या बाहर हो जाता है तो इन दोनों बैकअप खिलाडी में से किसी एक को मेन स्क्वाड में शामिल किया जायेगा l
ICC World Cup 2023 India Team Squad
1. रोहित शर्मा ( कप्तान ) 2. शुभमान गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस ऐय्यर 5. ईशान किशन (विकेट कीपर बैट्समैन ) 6. के . एल राहुल (विकेट कीपर बैट्समैन ) 7. हार्दिक पंड्या ( उप कप्तान ) 8. सूर्य कुमार यादव 9. रविन्द्र जडेजा 10. अक्षर पटेल 11. शार्दुल ठाकुर 12. जसप्रीत बुमराह 13. मोहम्मद शामी 14. मोहम्मद सिराज 15. कुलदीप यादव l
आपको बतादे की ICC World Cup 2023 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवम्बर 2023 तक खेला जायेगा और सभी मैच भारत में होने वाले है l
इसे भी पड़े :