आपको बता दे की ICC विश्व कप 2023 में 5 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक भारत में खेला जायेगा जिसमे कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमे ऑस्ट्रेलिया , बांग्लादेश , नीदरलैंड ,पाकिस्तान ,भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका , न्यूजीलैंड , श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान है l और इश विश्व कप को जोंजी टीम जीतेगी उन्हें प्राइज दिया जायेगा l
ICC World cup 2023 prize Money
ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्राइज मनी ICC ने घोषित कर दिया है जहाँ फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर और हरने वाली टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे l
in अमेरिकी डॉलर को भारतीय रुपयों में कन्वर्ट किया जाये तो फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 33 करोड़ 17 लाख रूपये मिलेंगे वही दूसरी तरफ हारने वाली टीम को 16 करोड़ 58 लाख रूपये मिलेंगे l
वोर्ल्ड कप के 1 ग्रुप मैच जितने पर 40 हज़ार डॉलर मिलेंगे जबकि ग्रुप स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीम को 1 लाख डॉलर मिलेंगे l
वर्ल्ड कप २०२३ के अंतिम सेमी फाइनल मतलब की 2 सेमी फाइनल होंगे जिसमे कुल 4 टीम होंगी उन्हें 8 लाख डॉलर मिलेंगे इस तरह पुरे टूर्नामेंट में टीमो को प्राइज मनी मिलेगा l
आपको बतादे की 4 अक्टूबर को इस विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी है और 5 अक्टूबर को इसका पहला मैच खेला जायेगा वही भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के साथ करने वाली है l
वर्ल्ड कप 2023 की पुरस्कार राशि कितनी है
विजेता टीम को 33 करोड़ 17 लाख रूपये मिलेंगे वही दूसरी तरफ हारने वाली टीम को 16 करोड़ 58 लाख रूपये मिलेंगे l
इसे भी पड़े :