जैसा की आप सभी जानते है की इस वर्ष वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है 5 अक्टूबर से और भारत की जलवायु जून से अक्टूबर तक मानसून वाली होती है जिसमे बारिश होना स्वाभाविक है ऐसे में अक्टूबर माह में भी बारिश की सम्भावना है तो आज हम इसी बात पर विचार करेंगे और आपको बताएँगे की कहा कहा किन मैचो पर बारिश हो सकती है l
ICC World Cup 2023 Rain Prediction: इतने मैचो पर बारिश हो सकती है
भारत के मौसम विभाग ने कहा है की भारत के हैदराबाद , पुणे , चेन्नई , मुंबई और कोलकाता में अक्टूबर माह में बारिश होने की सम्भावना है ऐसे में 2019 का वर्ल्ड कप रिपीट होता हुआ दिखेगा लेकिन रिपोर्ट ये है की सबसे ज्यादा बरसात हैदराबाद और चेन्नई में देखने को मिल सकती है l
icc ने इस बार फ्रेश चेहरों को कमेन्ट्री पैनल के लिए चुना है जिसमे रिकी पोंटिंग , सेन वाटसन , ए. फिंच , दिनेस कार्तिक और मॉर्गन शामिल है l
और आपको बता दे की पिछले 7-8 साल में कोई भी पाकिस्तानी कमेंटेटर ODI मैचो में नहीं आया था लेकिन इस बार ICC वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी कमेंटेटर भी मौजूद होंगे जिनमे रमीज़ राजा और व. यूनिस शामिल है l
और जब 2019 में ODI वर्ल्ड कप हुआ था तब इण्डिया टीम को 2 बार अपनी जर्सी बदलनी पढ़ी थी लेकिन इस बार ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के साथ हो सकता है इन्हें जर्सी चेंज करनी पढ़ सकती है l
इसे भी पड़े :
sportsyukti.com पर आपको स्पोर्ट्स से रिलेटेड जानकारी समय समय पर प्राप्त होते रहेगी खासकर हम cricket से जुडी जानकारी कवर करते है आगे आपको आईपीएल 2024 से जुडी लेटेस्ट अपडेट देखने को मिलती रहेगी