World cup , क्रिकेट में पहला विश्व कप 1975 इंग्लैंड में खेला गया था और वन डे मैच 60 ओवर के हुआ करते थे यह एक अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप है इसका आयोजन अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा किया जाता है यह हर चार साल में आयोजित किया जाता है l
ICC World Cup Winners List From 1975 to 2019
1983 का ICC वर्ल्ड कप भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था। भारत ने उस समय विश्व क्रिकेट में वर्चस्व रखने वाले वेस्टइंडीज को हराकर अपना पहला ICC वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इस जीत को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर माना जाता है।
ICC World Cup Winners List
वर्ष | विजेता टीम | फाइनल में हारने वाली टीम |
---|---|---|
1975 | वेस्ट इंडीज | ऑस्ट्रेलिया |
1979 | वेस्ट इंडीज | इंग्लैंड |
1983 | भारत | वेस्ट इंडीज |
1987 | ऑस्ट्रेलिया | इंग्लैंड |
1992 | पाकिस्तान | इंग्लैंड |
1996 | श्रीलंका | ऑस्ट्रेलिया |
1999 | ऑस्ट्रेलिया | पाकिस्तान |
2003 | ऑस्ट्रेलिया | दक्षिण अफ्रीका |
2007 | ऑस्ट्रेलिया | श्रीलंका |
2011 | भारत | श्रीलंका |
2015 | ऑस्ट्रेलिया | न्यूज़ीलैंड |
2019 | इंग्लैंड | न्यूज़ीलैंड |
ICC World Cup 1975
बात करे 1975 की तो यह इंग्लैंड में हुआ था जिसमे कुल 8 टीमो ने हिस्सा लिया था राउंड रोबिन के फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में ग्रुप A से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम सेमी फाइनल में पहुँच गयी थी और ग्रुप B से वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंची l
सेमीफाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मध्य मैच हुआ जिसमे ऑस्ट्रेलिया जीती और फाइनल में पहुंची और दुसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के मध्य मैच हुआ जिसमे वेस्टइंडीज जित गयी और फाइनल में पहुंची
फिर फाइनल में वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करते हुए वेस्टइंडीज ने 291 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 274 रनों में ही आलआउट हो गयी और वेस्टइंडीज की टीम 17 रनों से जित गयी उस समय वेस्टइंडीज एक पावरफुल टीम थी और इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन Glenn टर्नर (333 रन) ने बनाये थे और सबसे ज्यादा विकेट Gary gilmour (11w)ने लिए थे l
ICC World Cup 1979
क्रिकेट विश्व कप का दूसरा मैच भी इंग्लैंड में ही हुआ था और यह भी राउंड रोबिन के फॉर्मेट में खेला गया था इस टूर्नामेंट में ग्रुप A से इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम सेमी फाइनल में पहुँच गयी थी और ग्रुप B से वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची l
पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज पाकिस्तान को हराकर फिर एक बार फाइनल में पहुंची और दुसरे सेमी फाइनल में इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची l अब फाइनल की बात करे तो फाइनल में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को 286 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड सिर्फ 194 रन पर ही आलआउट हो गयी थी और वेस्टइंडीज 92 रन से ये मैच जीत गयी
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन gordon greenidge (253) ने बनाये थे और सबसे ज्यादा विकेट माइक हेंड्रिक (11) ने लिए थे l
ICC World Cup 1983
क्रिकेट के इतिहास का तीसरा विश्व कप 1983 में हुआ यह विश्व कप एक एतिहासिक विश्व कप था भारत के लिए l यह विश्व कप डबल राउंड रोबिन के फॉर्मेट में इंग्लैंड में खेला गया थाl इस टूर्नामेंट में ग्रुप A से इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम सेमी फाइनल में पहुँच गयी थी और ग्रुप B से वेस्टइंडीज और इंडिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंची l
पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 213 रन बनाये थे और इण्डिया ने 213 रनों का पीछा करते हुए 55 ओवर में 217 रन बनाकर फाइनल में अपनी जगह बना ली और दुसरे सेमी फाइनल में पाकिस्तान ने वेस्ट \इंडीज के लिए 184 रनों का टारगेट दिया था और वेस्टइंडीज 49 ओवर में ही 188 रन्स बनाकर फाइनल में पहुंची
अब लगातार तीसरी बार फाइनल खेलने वाली वेस्टइंडीज और भारतीय टीम के बिच मुकाबला हुआ जिसमे इण्डिया ने मात्र 183 रन्स ही बनाये थे लेकिन भारत के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 140 रनों में ही आलआउट कर दिया और भारत यह विश्व कप जीतकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम बनाया l
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन डेविड गोवर (384) ने बनाये थे और सबसे ज्यादा विकेट रॉजर बिन्नी (18w) ने लिए थे l
ICC World Cup 1987
इस वर्ल्ड कप का आयोजन इंडिया और पाकिस्तान में किया गया था यह विश्व कप डबल राउंड रोबिन के फॉर्मेट में खेला गया थाl ग्रुप A से India और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची थी और ग्रुप B से पाकिस्तान और इंग्लैंड सेमी फाइनल में पहुंची l
पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची और दुसरे सेमी फाइनल में इंग्लैंड ने इंडिया को हराकर फाइनल में पहुंची l अब फाइनल की बात करे तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को 253 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड सिर्फ 246 रन पर ही आलआउट हो गयी थी और ऑस्ट्रेलिया पहली बार यह वर्ल्ड कप जित गयी l
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन ग्राहम गूच (471) ने बनाये थे और सबसे ज्यादा विकेट Craig McDermott (18w) ने लिए थे l
ICC World Cup 1992
पांच साल बाद हुए इस पांचवे विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने होस्ट किया था इस वर्ल्ड कप में कुल 9 टीमो ने हिस्सा लिया था और ये वर्ल्ड कप राउंड रोबिन के फॉर्मेट में खेला गया था जहा सारी टीम एक ही ग्रुप में खेल रही थी और शुरुआती चारो टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाइड हुई थी
पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई और दुसरे सेमी फाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई l अब फाइनल की बात करे तो फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को 249 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड सिर्फ 227 रन पर ही आलआउट हो गयी थी और और पाकिस्तान ने ये विश्व कप जीता l
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन martin crowe (456) ने बनाये थे और सबसे ज्यादा विकेट वसीम अकरम (18w) ने लिए थे l
ICC World Cup 1996
इस छटवे विश्व कप को India पाकिस्तान और श्रीलंका ने होस्ट किया था ग्रुप A से कुल 4 टीमो को क्वार्टर फाइनल में जगह मिली जिसमे श्रीलंका ,ऑस्ट्रेलिया ,इंडिया और वेस्टइंडीज शामिल थी और ग्रुप B में से साउथ अफ्रीका , पाकिस्तान , इंग्लैंड और न्यूजीलैंड थे
बात करे पहले QF की तो श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया दुसरे QF में इंडिया ने पाकिस्तान को हराया और तीसरे QF में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को हराया और चौथे QF में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई l
पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई और दुसरे सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह बनाई l अब फाइनल की बात करे तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका को 241 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने सिर्फ 46 ओवर में ही 245 रन बनाये और जीत गयी l
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (523) ने बनाये थे और सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (15w) ने लिए थे l
ICC World Cup 1999
पिछले वर्ल्ड कप के तिन साल बाद ही खेले गए इस विश्व कप के 5 ग्रुप्स में से तिन ग्रुपों ने सुपर सिक्स में क्वालीफाई किया था ग्रुप A से इंडिया, ज़िंबाबवे और साउथ अफ्रीका ग्रुप b से पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई किया था और सुपर सिक्स की 4 टीम सेमी फाइनल में क्वालीफाई करने वाली थी जिसमे पाकिस्तान , ऑस्ट्रेलिया , साउथ अफ्रीका ,न्यूजीलैंड शामिल थी
पहले सेमी फाइनल में पाकिस्तान न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराकर जित गयी और दुसरे सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बिच मैच टाई हुआ था लेकिन सुपर 6 में ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से उपर थी इसलिए वो फाइनल के लिए क्वालीफाई हो गयी
बात करे फाइनल की तो फाइनल में पाकिस्तान पहले बेटिंग करते हुए 132 रन पर ही आलआउट हो गयी थी और ऑस्ट्रलिया ने 21 ओवर में ही यह मैच को जीत लिया इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविण ने बनाये थे( 461) और सबसे ज्यादा विकेट Geoff allott 20, और शेन वार्न ने लिए थे l
ICC World Cup 2003
इस विश्व कप में कुल 14 टीमो ने हिस्सा लिया था और इस बार भी तिन टीम सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई हुई ग्रुप a से ऑस्ट्रेलिया , इंडिया और ज़िंबाबवे क्वालीफाई हुई और ग्रुप b से श्रीलंका केन्या और न्यूजीलैंड क्वालीफाई हुई ,सुपर सिक्स की बात करे तो सुपर सिक्स में ऑस्ट्रेलिया ,इण्डिया केन्या और श्री लंका सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई हुई थी
पहले सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 48 रनों से हराया और दुसरे सेमी फाइनल में इंडिया ने केन्या को 91 रनों से हराया था बात करे फाइनल की तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इण्डिया को 359 रनों का टारगेट दिया और इण्डिया टारगेट बीट नहीं कर पायी और हार गयी इस तरह ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार विश्व कप जित चुकी थी l
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर 673 के थे और सबसे ज्यादा विकेट चामिंडा वास ने 23 लिए थे l
ICC World Cup 2007
इस विश्व कप का आयोजन वेस्ट इंडीज में किया गया था इसमें कुल 16 टीमो ने हिस्सा लिया था इसमें 4-4 टीमो के 4 ग्रुप्स थे हर ग्रुप की पहली दो टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई होने वाली थी और सुपर 8 की पहली 4 टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई होने वाली थी ग्रुप a से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ग्रुप b से श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप c से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ग्रुप d से वेस्ट इंडीज और आयरलैंड क्वालीफाई हुई
अब सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई हुई श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बिच खेला गया पहला सेमी फाइनल मैच श्रीलंका ने जीता और दुसरे सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची
अब बात करे फाइनल की तो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 281 रनों का टारगेट श्रीलंका को दिया और श्रीलंका सिर्फ 215 रनों में ही आल आउट हो गयी थी इस तरह ऑस्ट्रेलिया चौथी बार यह विश्व कप जित गयी l
इस वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन M.Hayden( 461 ) ने बनाये और सबसे ज्यादा विकेट G. McGrath (26) ने लिए l
ICC World Cup 2011
इस विश्व कप में कुल 14 टीमो में ने हिस्सा लिए और सभी दो टीम दो ग्रुप्स में डिवाइड हुई थी और ग्रुप की पहली 4 टाइम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई होने वाली थी ग्रुप a से पाकिस्तान श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्वालीफाई हुए और ग्रुप b से साउथ अफ्रीका इण्डिया इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज क्वालीफाई हुई थी
अब बात करे क्वार्टर फाइनल्स की तो पहले QF में पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को10 विकेट से हराया था दुसरे क्वार्टर फाइनल में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था और तीसरे Qf में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया था और चौथे क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया थल
बात करे सेमी फाइनल्स की तो पहले SF में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया और दुसरे सेमी फाइनल में इण्डिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था फाइनल की बात करे तो फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 275 रन का टारगेट दिया और भारत 277 रन बनाकर ये मैच जित गयी थी
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन टी. दिल्सन (461) ने बनाये और सबसे ज्यादा विकेट ज़हीर खान और अफ्रीदी ने लिए थे 21-21 विकेट कुल l
ICC World Cup 2015
इस वर्ल्ड कप में कुल 14 टीम ने हिस्सा लिया और ये वर्ल्ड कप भी 2011 के वर्ल्ड कप की तरह ही हुआ था इस वर्ल्ड कप में ग्रुप a से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया और ग्रुप b से इण्डिया साउथ अफ्रीका पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज ने क्वालीफाई किया था
पहले क्वार्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया दुसरे QF में इण्डिया ने बांग्लादेश को हराया तीसरे QF में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया चौथे QF में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया l पहले सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया और दुसरे SF में ऑस्ट्रेलिया ने हमारी टीम इण्डिया को 85 रन से हराया था
अब फाइनल में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 184 रन का छोटा सा टारगेट दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बीट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया फिर एक बार जित गयी
इस कप में सबसे ज्यादा रन martin गुप्तिल 547 ने बनाये थे और सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट ने लिए थे 22-22 विकेट l
ICC World Cup 2019
12वे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में हुआ था इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमो ने हिस्सा लिया था जिसमे टेबल की पहली 4 टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई होने वाली थी टीम इण्डिया ने 9 मैचो में से 7 मैच जित कर टेबल पर सबसे ऊपर थी फिर ऑस्ट्रेलिया ने भी 99 में से 7 मैच जित कर और इंग्लैंड ने 9 मेसे 6 मैच जित कर और न्यूजीलैंड ने 9में से 5 मैच जित कर सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई l
पहले सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 239 रनों का टारगेट दिया जिसे बीट करने के लिए भारत सिर्फ 221 रन पर ही आल आउट हो गयी और न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंच गयी दुसरे SF में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ 223 रन पर आल आउट हो गयी और 224 के टारगेट को इंग्लैंड ने सिर्फ 33 ओवर में ही कम्प्लीट कर लिया और फाइनल में पहुँच गयीl
फाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 242 रन्स का टारगेट दिया और इंग्लैंड 241 रन पर ही आलआउट हो गयी और यह मैच टाई होगया सुपर ओवर में इंग्लैंड ने 15 रन बनाये और न्यूजीलैंड ने भी 15 रन्स बनाये लेकिन बाउंड्री काउंट रूल के चलते यह मैच इंग्लैंड ने जित लिया
ICC World Cup 2023
इस वर्ष ICC world cup भारत में होने वाला है जो 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवम्बर तक चलने वाला हैl
इसे भी पड़े :