ICC World Cup 2023: IND Vs ENG 29th ODI Dream11 Prediction Match Hindi, प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, ड्रीम11 टीम, फैंटसी टीम
ICC World Cup 2023 को शुरू हुए लगभग 3 हफ्तों का समय हो चूका है और इस दौरान हमें कई उतार चड़ाव भी देखने को मिले है, 29 अक्टूबर को इंडिया और इंग्लैंड के बिच एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का 29 वां मैच खेला जायेगा और आज इसी आर्टिकल के माध्यम हम आपके साथ इस मैच कि प्रेडिक्ट ड्रीम टीम शेयर करेंगे और साथ में देंगे फैंटसी टिप्स, संभावित प्लेयिंग 11, पिच रिपोर्ट इत्यादि
IND Vs ENG 29वें वनडे मैच का विवरण
Match | IND Vs ENG 29th ODI |
Venue | Ekana Sports City, Lucknow |
Date | 29th October, 2023 |
Time | 2:00 PM |
Live Streaming | Star Sports Network and Disney+Hotstar |
IND Vs ENG 29वें वनडे मैच प्लेइंग 11
India Playing 11 Today Match Hindi
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- श्रेयश अय्यर
- केएल राहुल (विकेटकीपर)
- हार्दिक पांड्या\सूर्यकुमार यादव
- रविंद्र जडेजा
- कुलदीप यादव
- मोहम्मद शमी
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज
England Playing 11 Today Match Hindi
- जॉनी बेयरस्टो
- डेविड मलान
- जो रूट
- बेन स्टोक्स
- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर)
- लियाम लिविंगस्टोन
- मोईन अली
- क्रिस वोक्स
- डेविड विली
- आदिल राशिद
- मार्क वुड
IND Vs ENG 29वें वनडे मैच (Weather Report)
Temperature | 28°C |
Humidity | 53% |
Wind Speed | 2-3 km/hr |
Precipitation | NO |
IND Vs ENG 29वें वनडे मैच पिच रिपोर्ट
एकना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल मानी जा रही है, इस मैदान पर पिछला मैच श्रीलंका और नीदरलैंड टीम के मध्य खेला गया था और उस मुकाबले में दोनों हि टीमों ने 250 से ज्यादा स्कोर किया था.
पहली पारी का औसत स्कोर
एकना ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 229 रन रहा है और इस ग्राउंड पर पहली पारी में सर्वाधिक स्कोर 311 रन है
पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड
इस पिच पर चेज़ करने वाली टीम को ज्यादा मदद मिलती है और इस मैदान पर चेज़ करने वाली टीम ने 12 में से 09 मैच जीते है
IND Vs ENG 29वें वनडे मैच (Dream11 Prediction Picks)
- Wicketkeeper : के एल राहुल
- Batters: विराट कोहली, शुभमन गिल, जो रूट, बेन स्टोक्स, रोहित शर्मा
- All-rounders: रविंद्र जडेजा
- Bowlers: मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मार्क वुड, कुलदीप यादव
IND Vs ENG 29वें वनडे मैच ड्रीम11 भविष्यवाणी कप्तान और उप-कप्तान
Captain | Virat kohli |
Vice-Captain | Kuldeep yadav |
IND Vs ENG 29वें वनडे मैच Dream11 Team Suggested Playing XI For Small Leagues Team No. 1
- Wicketkeeper : K L Rahul, Josh Buttler
- Batters: Shubhman gill, Virat kohli, Joe root, David malan, Suryakumar yadav
- All-rounders: Ravindra jadeja
- Bowlers: Jaspreet bumraah, Kuldeep yadav, Aadil rashid
IND Vs ENG 29वें वनडे मैच Dream11 Team Suggested Playing XI For (Grand Leagues) Team No. 2
- Wicketkeeper : K L Rahul
- Batters: Rohit sharma, Virat kohli, Joe root, Ben stokes, Shreyash Iyer
- All-rounders: Ravindra Jadeja, Moeen ali
- Bowlers: Mark wood, Mohammad siraj, Mohammad shami,
IND Vs ENG (Head to Head in ODI)
इंडिया और इंग्लैंड के बिच अब तक कुल 106 वनडे मैच खेले गए है जिनमें से 57 मैच में भारत को जित मिली है तो वहीं इंग्लैंड 44 मैच जितने में कामयाब हुआ है .
IND Vs ENG, ICC Cricket World Cup 2023, Probable Winners
ICC World Cup 2023 में अब तक दोनों हि टीमों ने 5-5 मैच खेल लिए हैं और भारत सभी मैच जितने में कामयाब हुआ है तो वहीं इंग्लैंड सिर्फ 1 हि मैच जित सका है, यदि इन आंकड़ों को देखा जाये तो इंडिया का पडला भारी नज़र आता है.
IND Vs ENG 6th ODI Injury Update
Injured Hardik Pandya may be unavailable for India’s match against england.
Disclaimer: This match prediction team is based on the research and understanding and analysis of the author. Consider the points mentioned while forming your team and take your own decision. No promotion of any kind is done here, we put our opinion before you but then we tell you to make dream 11 team with your own thinking and understanding.
इसे भी पड़े :