ICC World Cup 2023: भारत की Playing 11 हुई घोषित | India Playing 11 For World Cup 2023

ICC World Cup 2023: भारत की Playing 11 हुई घोषित | India Playing 11 For World Cup 2023

कुछ ही दिनों में वर्ल्ड कप स्टार्ट होने वाला है जहा पर कुल 10 टीम हिस्सा ले रही है और सभी टीम वर्ल्ड कप के लिए बहुत मेहनत कर रही है वही भारतीय टीम भी अपने आप को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन मेहनत कर रही है और आपको बता दे की इस वर्ष icc world cup भारत में हो रहा है जो 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवम्बर तक चलने वाला हैl

इससे पहले वर्ल्ड कप भारत में साल 2011 में हुआ था जिसमे भारतीय टीम विजेता बनी थी इस बार भी इसी उम्मीद के साथ टीम में जबरदस्त प्लेयर्स को चुना गया है आइये जानते है कौन है वो 11 खिलाडी जो इस वर्ष वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में खेलेंगे l

ICC World Cup 2023: भारत की Playing 11 हुई घोषित

भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा उसके बाद भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को afghanistan के खिलाफ खेलेगी और फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहेम्दाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है तो आपको बताते है इन मैचो को खेलने के लिए भारतीय टीम के 11 खिलाडी l

जहाँ पर ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा और शुभमन गिल इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने वाले है और चौथे नंबर पर श्रेयश अय्यर तो वहीं पांचवे नंबर पर विकेट कीपर K L राहुल बैटिंग करने वाले है वही बात करे छटवे और सातवे नंबर की तो दो मुख्य allrounder हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जडेजा खेलेंगे आठवे नंबर पर कुलदीप यादव और फ़ास्ट गेंदबाज़ में मोहम्मद सिराज ,और जसप्रीत बुमराह है

India Squad For World Cup 2023

  1. Rohit Sharma (c),
  2. Hardik Pandya (vc),
  3. Shubman Gill,
  4. Shreyash Iyer,
  5. Virat Kohli,
  6. Ishan kishan (wk),
  7. KL Rahul (wk),
  8. Ravindra Jadeja,
  9. Shardul Thakur,
  10. Kuldeep Yadav
  11. Jasprit Bumrah,
  12. Mohammed Siraj
  13. Mohammad Shami
  14. Ravichandran Ashwin
  15. Suryakumar Yadav

India Probable Playing 11 For World Cup 2023

  1. रोहित शर्मा (कप्तान),
  2. शुभमन गिल,
  3. विराट कोहली,
  4. श्रेयस अय्यर,
  5. केएल राहुल (wk),
  6. हार्दिक पंड्या
  7. रविंद्र जडेजा,
  8. शार्दुल ठाकुर \ आर आश्विन
  9. कुलदीप यादव
  10. जसप्रीत बुमराह,
  11. मोहम्मद सिराज,

इसे भी पड़े :