IPL 2024 के नीलामी से पहले ये 7 विस्फोटक खिलाडी बीके | IPL 2024: 7 Star Players Sold

IPL 2024 के नीलामी से पहले ये 7 विस्फोटक खिलाडी बीके | IPL 2024: 7 Star Players Sold

दोस्तों आईपीएल 2024 के ऑक्शन के स्टार्ट होने से ठीक पहले 7 बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाजों का नया आईपीएल टीम सामने आ चूका है तो आज मै आपको इन 7 बल्लेबाजों का नाम और इनको टारगेट करने वाली टीम के बारे में बताऊंगा l

IPL 2024: 7 Star Players Sold

1. Harry brook

यह खिलाडी सनराइजेज़ हैदराबाद की टीम से खेलते है और इन्हें हैदराबाद ने 13.25cr में अपने स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन इतना पैसा देकर ये टीम इस प्लेयर को रिटेन नही करेगी ऐसे में ये ऑक्शन का पार्ट बनेंगे तब इन्हें राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट मुख रूप से नीलामी में टारगेट करेगी l

2 .Henry Klasenn

यह खिलाडी भी सनराइजेज़ हैदराबाद की टीम से खेलते है अगर हैदराबाद इसे रिटेन नही करेगी और यह प्लेयर ऑक्शन का पार्ट बना तो गुजरात titans और RCB और MI ये तिन टाइम इनको टारगेट करेगी l

3. Finn Allen

यह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम से खेलते है यह भी एक जबरदस्त बल्लेबाज़ है और हो सकता है टीम कोलकाता ऑक्शन से पहले ही इन्हें अपने trade में शामिल करले क्यूंकि इनका प्राइस थोडा कम है और CSK भी इन्हें टारगेट करेगी l

4. Alex Hales

यह इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपो से रिटायरमेंट ले चुके है और अब वो लीग क्रिकेट पर पूरी तरह से फोकस करेंगे जहा इन्हें ऑक्शन में KKR,SRH की टीम टारगेट करेगी l

5. Deepak Hooda

यह खिलाडी वर्तमान में लखनऊ सुपर जायंट के पार्ट है लेकिन आईपीएल 2023 में ख़राब प्रदर्शन के चलते LSG की टीम हो सकता है स्क्वाड से बहार करदे तब यह खिलाडी ऑक्शन में पंजाब और गुजरात titans मुख्य रूप से इस प्लेयर को टारगेट करेगी l

6. Andre Russell

कुछ रिपोर्ट्स के according KKR इन्हें अपने स्क्वाड से बाहर कर सकती है क्यूंकि रसेल पर ज्यादा पैसा अब KKR इन्वेस्ट नही करना चाहती है तब उस condition में रसेल ऑक्शन का पार्ट बने तो इनको RCB व MI जैसी टीम टारगेट करेगी क्यूंकि यह Allrounder खिलाडी है l

7. Jason Roy

यह एक जबरदस्त बल्लेबाज़ है जो आईपीएल 2023 में KKR के लिए दो तिन मैचो में अच्छा प्रदर्शन दिया था अगर यह ऑक्शन का हिस्सा बनते तो इन्हें DC और SRH की टीम ऑक्शन में टारगेट करेगी क्यूंकि दोनों टीमो को विदेशी ओपनर की तलाश है l

इसे भी पड़े :