IPL इंडिया प्रीमियर लीग हर साल भारत में गर्मियों के समय में खेला जाता है जिसमे स्वदेशी एवं बाहर क देशो के प्लेयर्स एक साथ एक टीम होकर दूसरी टीम के साथ क्रिकेट मैच खेलते है और ऐसी टीम में बहुत से प्लेयर ऐसे होते है जिनकी नीलामी भी होती आईपीएल शुरू होने से पहले तो आज मै आपको इसे ही 6 महत्वपूर्ण प्लेयर्स के बारे में बताने वाला जी जोकि ऑक्शन के लिए चुने गए है
आईपीएल 2024 में बहुत सी टीम्स इन खिलाडियों पर नज़र रखे हुए है क्योकि नीलामी में सभी टीम अच्छा खासा खर्चा करने को तैयार है तो ये 6 प्लेयर्स कौन है और कौन कौन सी टीम इन्हें टारगेट कर रही आपको बताऊंगा
IPL Auction 2024 player list
1. Manish Pandey
यह एक भारतीय क्रिकेटर है जो India टीम के लिए खेलते है और यह आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रहे है और ये आईपीएल में बहुत सी टीमो के लिए खेल चुके है और बहुत जबरदस्त बल्लेबाज़ है और IPL Auction के लिए कई टीमो की नज़र इन पर है हलाकि अनुमानित है की CSK की टीम इन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है
2. Mitchell Starc
यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी है जोकि एक बहुत तेज़ तर्रार बॉलर है आईपीएल में ये पिछले कई सालों से नहीं खेल रहे है लेकिन आईपीएल 2024 के ऑक्शन में इनका नाम आने वाला है और इस खिलाडी पर लगभग सभी 10 टीम्स बोली लगाने के लिए रेडी है अनुमानित है की मुंबई Indians या RCB और कोलकाता in पर बोली लगा सकती है
3. Mohammad Amir
ये पाकिस्तानी बॉलर है जोकि तेज़ गेंदबाजी करते है कई रिपोर्ट्स यह बताती है की ये आईपीएल 2024 के ऑक्शन का पार्ट बनेंगे इन पर भी कई टीम बोली लगाने के लिए रेडी है क्यूंकि यह खिलाडी अभी इंग्लिश की नागरिकता ले रहे है ऐसे में पंजाब की टीम या कोलकाता की टीम इन पर बोली लगा सकती है
4. Dunith Wellalage
यह श्रीलंका के प्लेयर है जो बॉलर है और यह लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन भी है इनकी उम्र महज़ 20 साल की है और इन्होने पिछले वर्ष 2022 में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है और एशिया कप में भी इन्होने अच्छा प्रदर्शन किया है तो इसे में ये आईपीएल 2024 के ऑक्शन का हिस्सा बन सकते है
5. Kane Williamson
यह न्यूजीलैंड के क्रिकेटर है जो की एक फिनेस्ट बैट्समैन है आईपीएल में सनराइसेस हैदराबाद के लिए इन्होने कई साल तक कप्तानी की है लेकिन आईपीएल 2023 में गुजरात titans ने इन्हें खरीद्के अपनी टीम में शामिल किया था और आईपीएल 2023 में सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे और चोट लगने की वजह से यह आईपीएल 2023 के पुरे सीजन से बाहर हो गए थे और इनके ऑक्शन में आते ही कई टीमो की नज़र in पर रहेगी
6. Pat Cummins
यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी है जोकि एक बालर है और यह ऑस्ट्रेलिया के कप्त्सान भी है और यह आईपीएल 2024 के ऑक्शन का पार्ट बनेंगे और यह बात पूरी तरह कन्फर्म है और आईपीएल 2024 के ऑक्शन में पूरी टीम की निगाह इन पर रहने वाली है यह बैटिंग भी बहुत अच्छी कर लेते है
इसे भी पड़े :