KKR Ka Captain Kaun Hai 2023 | कोलकत्ता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन है

kkr ka captain kaun hai 2023 | कोलकत्ता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन है

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आखिर आईपीएल 2023 में टीम kkr ka captain kaun hai. बता दें, कि बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सिरीज़ के दौरान श्रेयश अय्यर चोटिल हो गए हैं और वे आईपीएल 2023 के शुरूआती मैचों से बाहर हो गए है ऐसे में यह जानना काफी दिलचस्प होगा की श्रेयश अय्यर की गैर मौजूदगी में kkr ka captain kaun होगा,

इससे पहले एक्सपर्ट्स द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा था की टीम के सीनियर खिलाडी आंद्रे रसेल , सुनील नरेन् ,शकीब अल हसन ,या टीम सऊदी में से किसी एक के हांथों में टीम की कमान सौंपी जाएगी लेकिन सब इसके विपरीत हुआ है और टीम मैनेजमेंट ने इस भारतीय बल्लेबाज़ को टीम का नया कप्तान घोषित किया है …

kkr ka captain kaun hai

31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज़ हो रहा है और इसी बिच कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने न्यू captain का ऑफिशियली नाम अनाउंस कर दिया हैं और अब KKR की कमान नितीश राणा के हांथों में होगी जी हाँ जब तक श्रेयश अय्यर रिकवर होकर टीम में कमबैक नहीं करते हैं तब तक टीम की कमान नितीश राना के हांथो में रहेगी

kkr ka captain kaun hai 2023 | कोलकत्ता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन है

KKR PROBABLE PLAYING 11 IPL 2023

  1. N Jagadishan
  2. Venkatesh Iyer
  3. Nitish Rana (C)
  4. Rinku shingh \ Mandip shingh
  5. Andre Russell
  6. David Wise
  7. Sunil Narayan
  8. Shardul Thakur
  9. Umesh Yadav
  10. Lokei Farguson
  11. Varun Chakraborty

KKR Squad For IPL 2023

Andre Russell, Varun Chakravarthy, Venkatesh Iyer, Sunil Narine, Pat Cummins, Nitish Rana (C), Shivam Mavi, Sheldon Jackson, Ajinkya Rahane, Rinku Singh, Anukul Roy, Rasikh Dar, Baba Indrajith, Chamika Karunaratne, Abhijeet Tomar, Pratham Singh, Ashok Sharma, Sam Billings, Aaron Finch, Tim Southee, Ramesh Kumar, Mohammad Nabi, Umesh Yadav Aman Khan

kkr new captain 2023

आईपीएल सीजन 16 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स के नए कप्तान नितीश राना है जो शरेस अय्यर की गैर मौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे, नितीश राना एक top आर्डर बैट्समेन है जिनका आईपीएल में प्रदर्शन काफी प्रशंशनीय रहा है | अब यह देखना काफी रोमांचक होगा की नितीश अपनी टीम को प्ले ऑफ तक ले जाने में सफल हो पते हैं या नहीं |

https://youtu.be/-0o_l_SiSW8

अन्य पड़ें :