ICC World Cup 2023 के लिए पकिस्तान की दमदार टीम घोषित हो चुकी है जिसमे बदलाव भी हुए है साथ ही यह टीम में नए खिलाडियों को भी प्रवेश दिया गया है साथ ही बढे खिलाडी को बाहर भी किया गया है l
बदलाव जो किये गए है
PCB ने अन्नोउंस किया है की इस बार भी टीम में कप्तानी बाबर आज़म ही करेंगे वही उपकप्तान सादाब खान बनेंगे PCB ने पाकितान की मेन स्क्वाड के बाद टीम में 3 बैकअप खिलाडी भी रखे है जिसमे 1. मोहम्मद हारिस ( विकेट कीपर बल्लेबाज़ ) 2. अबरार अहमद (स्पिनर) 3. ज़माम खान
अगर मेन स्क्वाड से कोई खिलाडी किसी वजह से घायल या बाहर हो जाता है तो इन तीनो बैकअप खिलाडी में से किसी एक को मेन स्क्वाड में शामिल किया जायेगा l
ICC World Cup 2023 में पाकिस्तान टीम की मेन स्क्वाड ( कुल 15 खिलाडी )
1 बाबर आज़म ( कप्तान ) 2. शादाब खान ( उपकप्तान ) 3. अब्दुल्लाह शफीक 4. फखर ज़मान 5. हरिस रौफ 6. हसन अली 7. इफ्तिखार अहमद 8. इमाम-उल-हक 9. मोहम्मद नवाज़ 10. मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर ) 11. मोहम्मद वसिम 12. सलमान अली अघा 13. सौद स्किल 14. शहीन शाह अफ्रीदी 15. उसामा मीर
पाकिस्तान टीम स्क्वाड में सबसे बड़ा बदलाव यह है की इस टीम के बेहतरीन गेदबाज़ नसें शाह इंजुरी की वजह से Wसे बाहर हो गये है लेकिन इनके बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हसन अली को टीम में शामिल किया है जोकि स्पिनर है l
इसके अलावा पाकिस्तान में कई बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज़ है जिसमे फखर ज़मान, इमाम-उल-हक , अब्दुल्लाह शफीक और सौद सकिल एक अच्छे मिडिल ओवर बल्लेबाज़ है जो स्पिनर को बहुत अच्छे से खेलते है l साथ ही तेज़ गेंदबाजों में हरिस रौफ और अफ्रीदी को शामिल किया गया है l
इसे भी पड़े :