Pikashow Apk Download कैसे करे 2023 | PikaShow App Download कैसे करे

Pikashow Apk Download कैसे करे 2023 | PikaShow App Download कैसे करे

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले कैसे आप भी Pikashow Apk Download कैसे करे और फ्री में स्पोर्ट्स और मूवीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं और इसके लिए आपको कोई चार्ज भी pay नही करना पड़ेगा, तो आइये जानते हैं Pikashow एप्प डाउनलोड करने के लिए आपको क्या -क्या प्रोसीजर फॉलो करनी पड़ेगी ..

Pikashow App क्या है

Pikashow एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसमें आप स्पोर्ट्स जैसे की क्रिकेट , फुटबॉल ,आईपीएल और अन्य बहुत सारे स्पोर्ट्स बिलकुल मुफ्त में देख सकते हैं साथ ही साथ आप इसमें movies, टीवी शो , भी देख सकते हैं | इस प्लेटफार्म की सबसे खास बात यह है की यहाँ आपको किसी भी प्रकार के पैड सब्सक्रिप्शन की जरुरत नही पड़ती यह पूर्ण तरह से फ्री है| उपयोगकर्ता इसका सबसे ज्यादा उपयोग लाइव स्पोर्ट्स और शो देखने के लिए करते हैं |

Pikashow App Details :

App NamePikashow
CategoryEntertainment
Rating4.4
Apk Size18.29MB
Current Versionv83
Latest Updated21, Mar 2023
Requires Android4.5 and up
LicenseFree

Pikashow Apk Download कैसे करे

  • यदि आप playstore से Pikashow App डाउनलोड करते हैं तो आपको वहां इसका ओरिजिनल वर्ज़न नही मिलेगा, इसका ओरिजिनल वर्शन डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसीजर को फॉलो करना पड़ेगा
  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या PC में गूगल क्रोम ओपन करें
  • उसके बाद Pikashow एप्प डाउनलोड सर्च करें
  • अब आप किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं, लेकिन पिकाशो ऐप की एक ऑफिसियल साईट है आप वहां जा सकते हैं
  • वहां से, आप सरल चरणों में आसानी से पिकाशो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं|

Pikashow एप्प कैसे install करें

  • आप ने जिस भी ब्राउज़र के प्रयोग से एप्प डाउनलोड किया था उसके डाउनलोड फोल्डर में जाएं
  • अब ऐप पर क्लिक करें और ऐप को इंस्टॉल होने दें। आपको इंस्टॉल करने की परमिशन देनी होगी
  • अब एप्लीकेशन इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा
  • इंस्टाल होने के बाद आप फ्री में अपने पसंदीदा शो , स्पोर्ट्स या मूवीज का आनंद उठा सकते हैं

Pikashow एप्प के फायदे और नुक्सान

Pikashow App के फायदे तो बहुत है लेकिन कुछ नुकसान भी हो सकते है अब वो क्या नुकसान और फायदे हो सकते है आईये जानते है –

Pikashow App के फायदे

Pikashow App के बहुत सारे फायदे आपको मिलते हैं जैसे कि – आप 40 से भी अधिक OTT प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट फ्री में देख सकते हैं.

Pikashow App बिल्कुल फ्री है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता नही पड़ती. Movies, TV SHOW, वेब सीरीज को डाउनलोड करके ऑफलाइन देख सकते हैं. .

Pikashow App आपसे किसी भी प्रकार की कोई भी डेटा एक्सेस करने की परमिशन नहीं मांगता है और ना ही आपको इसमें अकाउंट साइन अप करने की जरुरत पड़ती है.

Pikashow App के नुकसान

Pikashow App के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि – क्योंकि यह ऐप बिल्कुल फ्री है इसलिए इसमें बहुत सारे advertisments देखने को मिलते हैं , जिससे आपको सही मोमेंटम नही मिल पाता है

Pikashow एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है.

Pikashow App के मालिक के बारे में कोई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है.

कानूनी रूप से Pikashow App लीगल नहीं है, क्योंकि किसी भी प्लेटफ़ॉर्म के प्रीमियम कंटेंट को फ्री में दिखाना illegal activity होती है.

Pikashow एप्प के फीचर ( Pikashow App Feature )

Pikashow एप्प यूजर की आवश्यकताओं से भरपूर है आप इसमें Hollywood, Bollywood, South और अन्य सभी प्रकार के शो देख सकते हैं, आइये एक नज़र डालते हैं इसके फीचर की ओर ..

● यह एप्प आपको स्पैम link से कभी भी redirect नही करेगा ; आपके द्वारा किसी भी फिल्म पर क्लिक करने के बाद, फिल्म या सीरीज अपने आप चलना शुरू हो जाएगी।

● इसे कोई भी क्रोम ब्राउज़र से easily डाउनलोड कर सकता है

● ब्लू स्टैक सॉफ़्टवेयर की सहायता से PC पर Picashow ऐप डाउनलोड किया जा सकता है।

● Picashow ऐप में संगीत सुनने का भी एक ऑप्शन है, जिसकी कई उपयोगकर्ता सराहना करते हैं।

● कोई भी पिकाशो ऐप की मदद से नया और लाइव NEWS देख सकता है।

● pikashow ऐप का उपयोग स्मार्टफ़ोन पर आसानी से किया जा सकता है और यह सभी वीडियो आसानी से चलाएगा

● इस एप्प में यूज़र्स से लैग जैसी समस्या का अभी तक ज़िक्र नही हुआ है|

● यूज़र्स को इसमें सबटाइटल भी मिलता है |

● यूज़र्स वीडियो चलाने की गति भी तय कर सकते हैं

● पिकाशो ऐप यूज़र्स के उन सभी प्रश्नों का उत्तर देता है जो एप्लिकेशन पर रिपोर्ट किए जाते हैं और उनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करता है

FAQ : Pikashow Apk Download कैसे करे से जुड़े सवाल

Q : Pikashow ऐप किस लिए है?

Ans : Pikashow एक एप्प है जहाँ आप मूवीज , स्पोर्ट्स और अपने फेवरेट पसंदीदा शो देख सकते हैं

Q : क्या मैं Pikashow ऐप डाउनलोड कर सकता हूं?

Ans : हाँ, कोई भी Pikashow डाउनलोड कर सकता है यह बिलकुल फ्री है

Q : क्या Pikashow फ्री है?

Ans : हाँ,यह बिलकुल फ्री है

Q : पिकाशो ऐप का मालिक कौन है?

Ans : अभी तक Pikashow के बारे में कोई इनफार्मेशन सामने नहीं आयी है कि इस एप का मालिक कौन है|

Q : क्या पिकाशो ऐप पीसी के लिए सुरक्षित है?

Ans : इसका जबाब है हाँ यह एप्प पूरी तरह से सुरक्षित बतायी जा रही है क्योंकि ये आपके मोबाइल डाटा को कलेक्ट या एक्सिस नहीं करती है.

Q : क्या पिकाशो एक भारतीय ऐप है?

Ans : PikaShow एक इंडियन एप्प है जो यूज़र्स को Paid OTT प्लेटफॉर्म्स की सामग्री फ्री में उपलब्ध कराती है

Q : क्या हम पिकाशो पर फिल्में देख सकते हैं?

Ans : हाँ,

आगे पड़े :

  • how to watch ipl 2023 without subscription