Pro Kabaddi League 2023 Full Schedule, Starting Date, Teams, Venue, Prize | प्रो कबड्डी सीजन 10 कब से प्रारंभ होगा

Pro Kabaddi League 2023 Full Schedule, Starting Date, Teams, Venue, Prize | प्रो कबड्डी सीजन 10 कब से प्रारंभ होगा

तो दोस्तों हर साल की तरह इस साल भी प्रो कबड्डी लीग होने वाली है जिसका इंतज़ार ख़ास तौर पर भारतीय लोग ज्यादा करते है क्यूंकि यह भारत का ही खेल है तो आज हम आपको प्रो कबड्डी सीजन 10 कि सारी जानकारी जैसे यह कब शुरू होने वाला है ,कहां पर खेला जायेगा कितने बजे से शुरू होगा किस फॉर्मेट में खेला जायेगा, कितने स्टेडियम में मैच खेले जायेंगे सब बताएँगे |

प्रो कबड्डी सीजन 10 कब से प्रारंभ होगा ?

प्रो कबड्डी सीजन 10 की प्रारंभ होने की डेट ऑक्शन से पहले ही रिवील्ड कर दिया गया था जो की 2 दिसम्बर से खेला जायेगा |

प्रो कबड्डी सीजन 10 कब तक खेला जायेगा ?

रिपोर्ट्स के अनुसार यह 3 महीने लम्बा प्रो कबड्डी सीजन 10 चलने वाला है वैसे तो इसके पहले सीजन 2.5 महीने चलते थे लेकिन इस बार प्रो कबड्डी का सीजन 3 महीनो का देखने को मिलेगा |

प्रो कबड्डी सीजन 10 कितने शहरो में खेला जाएगा ?

वैसे तो प्रो कबड्डी सीजन 08 सिर्फ एक शहर में खेला गया था ,प्रो कबड्डी सीजन 09 तिन शहरो में खेला गया था हैदराबाद ,पुणे और बैंगलोर लेकिन इस बार प्रो कबड्डी सीजन 10 कुल 10 शहरो में खेला जायेगा |

Pro Kabaddi League 2023 Full Schedule

संभावित है कि निचे दिए गए टेबल के अनुसार 12 शहरो में ये सरे मैच खेले जायेंगे |

no.team name home ground stadium
1.patna piratespatliputra sports complex, patna
2. puneri paltanshree shiv chhatrapati sports complex , pune
3.tamil thalaivasjawahar lal nehru stadium , chennai
4.telugu titansgachibowli indoor stadium Hyderabad
5.u mumbadome NSCI SVP stadium Mumbai
6.,UP Yoddhasshaheed vijay singh pathik sports complex, noida
7.bengaluru bullsshree kanteerava stadium banglore
8.bengal warriorsnetaji subhash chandrbose indoor stadium kolkata
9.dabang delhithyagraj sports complex delhi
10.Gujarat giantsEKA arena by transstadia ahmedabad
11.haryana steelerstau devilal sports complex panchkula
12.Jaipur pink pantherssawai mansingh stadium Jaipur

प्रो कबड्डी सीजन 10 किस फॉर्मेट में खेला जायेगा ?

प्रो कबड्डी सीजन 10 पिछले सीजन के ही फॉर्मेट में खेला जायेगा प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी होंगे जिसमे टॉप की जो ६ टीम होगी वो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी ,12 होम लेग होने वाले है |

क्या प्रो कबड्डी सीजन 10 में ट्रिपल पंग्गा फॉलो होगा ?

प्रो कबड्डी सीजन 10 ट्रिपल पंग्गा फॉलो हो भी सकता है और नहीं भी इसका स्चेदुले बस आने ही वाला है जिसकी सारी जानकारी आपको हमारे द्वारा हमारी वेब्सित्व पर दे दी जाएगी |

प्रो कबड्डी सीजन 10 के लिए ट्रेनिंग कैम्प कब से शुरू होगा ?

लीग के प्रारंभ होने से 1 महीने पहले ही टीमें ट्रेनिंग कैंप लगाना स्टार्ट कर देगी |

इसे भी पड़े: