तो दोस्तों प्रो कबड्डी 2023 का सीजन 10 2 दिसम्बर से स्टार्ट होने वाला है जिसके लिए प्लेयर्स के ऑक्शन भी हो चुके है और सभी प्लेयर्स जबरदस्त परफॉर्म कर रहे है आज हम आपको बताएँगे Telugu Titans के 7 स्टार्टिंग प्लेयर्स कौन होने वाले है ? और वह कौन कौन सी पोजीशन पर खेलेंगे ?
Telugu Titans Best Starting 7 players
प्रो कबड्डी 2023 का सीजन 10 के लिए सभी टीमो के स्क्वाड रेडी हो चुके है इस बार के ऑक्शन में तेलुगु टाइटन्स कि टीम ने हाई फ्लायर पवन कुमार सेहरावत को 2 करोड़ 60 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया है |
इस टीम के सेंटर पर होने वाले है हाई फ्लायर पवन कुमार सेहरावत सीजन 9 में ताम लवास कि तरफ से खेलते हुए पवन पहले हि मैच में injured हो गये थे लेकिन इन्होंने हाल हि में टीम इंडिया के लिए कामे बेक किया और एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में और 19वे एशियन गेम्स में इंडिया के लिए बढ़ी शानदार परफॉरमेंस कि और टीम को कैप्टन से लीड किया और दोनों हि टूर्नामेंट में भारतीय टीम को गोल्ड मैडल दिलाया
बात करे सेकंड रेडर कि तो वो जनीश दलाल यह खिलाड़ी कई सीजन से तेलुगु टाइटन्स कि टीम से खेल रहा है पिछले साल इन्जुरी के कारण ज्यादा मैच नहीं खेल पाए इन्होंने दो मुकाबले में 11 रेड पॉइंट्स हासिल किये थे |
बात करे थर्ड रेडर कि तो वो विनय होने वाले है यह भी एक शानदार खिलाड़ी है अपने खेल के 15 मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 42 रेड पॉइंट्स हासिल किये है |
बात करे टीम के कवर्स कि तो राईट कवर पर नितीन होने वाले है और इनका साथ देने के लिए लेफ्ट कवर पर प्रवेश फस्वाल होंगे नितीन भी पिछले सीजन में टाइटन्स कि टीम का हिस्सा थे अपने खेल के 8 मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किये थे और इनका साथ देने वाले प्रवेश एशियन गेम्स के अंदर अच्छी परफॉरमेंस दी है |
बात करे कार्नर पोजीशन कि तो राईट कार्नर पर हमें दिखाई देंगे शंकर गड़ाई जो पिछले साल गुजरात giants कि टीम का हिस्सा थे जिन्होंने अच्छी परफॉरमेंस दी थी इसीलिए ऑक्शन में तेलुगु titans ने इन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया है |
बात करे लेफ्ट कार्नर कि तो वहा पर होने वाले है अंकित इस खिलाड़ी को टाइटन्स ने sNYP स्क्वाड में शामिल किया है |
इसे भी पड़े :
sportsyukti.com पर आपको स्पोर्ट्स से रिलेटेड जानकारी समय समय पर प्राप्त होते रहेगी खासकर हम cricket से जुडी जानकारी कवर करते है आगे आपको आईपीएल 2024 से जुडी लेटेस्ट अपडेट देखने को मिलती रहेगी