नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका : आज इस आर्टिकल के थ्रुव हम आपको बताने वाले हैं Today IPL Match Pitch Report in Hindi दोस्तों किसी भी मैच के दौरान पिच का काफी इम्पैक्ट होता है, बहुत बार आपने देखा होगा कि टॉस से पहले टीम के कोच, कैप्टेन व अन्य खिलाडियों द्वारा पिच को पड़ने की कोशिश की जाती है और उसे ही ध्यान में रखते हुए कप्तान टॉस जितने पर अपना निर्णय तय करता है |
Today IPL Match Pitch Report in Hindi
दोस्तों सभी स्टेडियम कि पिच अलग- अलग होती है और आप पिच रिपोर्ट के अनुसार यह तर्क लगा सकते हैं की, आज खेले ज़ाने वाले मैच में पिच बल्लेबाजों के पक्ष में रहेगी या गेंदबाजों के ? तो आइये आपको बताते हैं Today IPL Match Pitch Report
आईपीएल सीजन 16 याने की TATA IPL 2023 में इस साल कुल 70 लीग मैच खेले जायेंगे, जिसमे से प्रत्येक टीम 14-14 मुकाबले खेलेगी | आज TATA IPL 2023 का 9th Day है और आज का मैच मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा |
Today Match Detailes CSK vs LSG
Discription Information
Tournament Tata Ipl 2023
Team MI vs CSK
Match 12th (out of 70)
Starting Date&Time 8 Apr 2023 \ 7:30 PM
Stadium Wankhede Stadium, Mumbai
Free live streaming JioCinema App
live score Cricbuzz
Official Website iplt20.com
Today Match Pitch Report : MI vs CSK
आज का मैच मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा |
इस स्टेडियम कि पिच बैटिंग फ्रेंडली पिच है यहाँ की पिच अधिकान्श्तः मैच के दौरान सिम बॉलर्स के फेवर में नज़र आती है इस स्टेडियम में एवरेज स्कोर 184-185 है | वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर हुए 9 मुकाबलों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 4 मुकाबलों में जित हासिल की है | टॉस जीतकर पहले बोलिंग करना इस पिच पर एक अच्छा विकल्प हो सकता है |