ICC World Cup 2023: से 10 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर | Top Big Players Out From ICC World Cup 2023

ICC World Cup 2023: से 10 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर | Top Big Players Out From World Cup 2023

ICC World cup 2023 के लिए सभी टीम पूरी तरह रेडी है लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही सभी टीमो को बड़े झटके लगे है जहा वर्ल्ड कप से 10 बड़े खिलाडी पूरी तरह से बाहर हो गए है और ये खिलाडी कौन है कोनसी टीम से बाहर हुए है आइये जानते है

ICC World Cup 2023: से 10 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

1 Anrich Nortje

यह साउथ अफ्रीका के क्रिकेट प्लेयर है जो की एक तेज़ गेंदबाज़ है लेकिन इंज्यूरी की वजह से ये ICC World cup 2023 से पूरी तरह बाहर हो गए है इनके बाहर होने से साउथ अफ्रीका का बाल्लिंग अटैक काफी कमजोर हो चूका है l

2 Wanindu hasaranga

यह श्रीलंका के एक स्पिनर गेंदबाज़ है यह ICC World cup 2023 से पूरी तरह से बाहर हो गये है क्यूंकि इन्हें hamstring इंजुरी हुई है और आपको बतादे की यह एक बेहतरीन स्पिनर है जिन्होंने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लिया था और सबसे ज्यादा रन भी इन्होने ही बनाये थे l

3 Naseem Shah

यह पाकिस्तान के एक युवा तेज़ गेंदबाज़ है सोल्जर इंजुरी की वजह से यह भी ICC World cup 2023 से पूरी तरह बाहर हो गये है l इन्हें एशिया कप २०२३ में सोल्जर इंजुरी हुई थी l

4 Jason Roy

यह इंग्लैंड के बेहतरीन विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज़ है इन्हें इंग्लैंड टीम की स्क्वाड में चुना गया था लेकिन जैसन Roy को टीम स्क्वाड से बाहर कर दिया गया और इनके बदले में हैरी ब्रुक को शामिल किया गया है l

5 Tamim Iqbal

यह बांग्लादेश के एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज़ है जो ICC World cup 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके है यह 7-8 महीने पहले बांग्लादेश की टीम में कप्तानी कर रहे थे लेकिन बाद में कप्तानी छोड़ दी और रिटायरमेंट की घोषणा कर दी उसके बांग्लादेश के PM ने इन्हें मनाया लेकिन इंजरी की वजह से ये एशिया कप 2023 से बहार हो गये थे l

6 Travis Head

यह ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज़ है लेकिन इंजुरी की वजह से यह ICC World cup 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके है इन्हें लेफ्ट हैण्ड में फ्रेक्चर हुआ था l

7 Jofra Archer

यह इंग्लैंड के खिलाडी है जिन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यी स्क्वाड में नहीं चुना गया है यह अभी पूरी तरह से 100% फिट नहीं हो पाए है इसी वजह से इन्हें बैकअप खिलाडी की लिस्ट में रखा गया है जो की एक गेंदबाज़ है l

8 Dushmantha Chameera

यह एक श्रीलंकन तेज़ बॉलर है यह भी सोल्जर इंजुरी की वजह से पहले एशिया कप से बाहर हुए थे और अब ICC World cup 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके है l

9 Sisanda Magala

यह साउथ अफ्रीका के प्लेयर है जोकि एक बॉलर है यह भी इंजरी की वजह से ICC World cup 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके है l

10 Ebadot hossain

यह बांग्लादेश के क्रिकेट प्लेयर है जोकि बॉलर है घुटनों की सर्जरी की वजह से ये ICC World cup 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके है

इसे भी पड़े :