Narendra Modi Stadium से जुडी 10 खास बाते  2023

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1983 में किया गया था और 2006 में इसका नवीनीकरण किया गया 2015 में 800 करोड़ की अनुमानित लगत के साथ फरवरी 2020 तक पूरी तरह पुनः निर्माण होने से पहले इसे बंद और ध्वस्त कर दिया गया था पुनः इसका विस्तार 2015 और 2020 के बिच  किया गया.

24 फरवरी 2020 को डोनाल्ड ट्रम्प का नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में स्वागत किया गया था और नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के दैरान इसे ओपन किया गया था और इसी दिन 24 फरवरी को इसका उत्घाटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किया गया था |

– इस स्टेडियम में दर्शक छमता 1 लाख 10 हज़ार है

– इस स्टेडियम का निर्माण ऑस्ट्रेलिया की कम्पनी पोपिलोस ने किया है

– ये स्टेडियम 63  एकड़ में फैला हुआ है और 3 entrance गेट है

– 400 ड्रेसिंग रूम है और 3 प्रैक्टिस ग्राउंड है जहा अभ्यास किया जा सकता है

– 11 पिच है जिसको लाल और काली मिटटी से तैयार किया गया है

– इस क्रिकेट स्टेडियम की खास बात ये भी है की अगर बारिस भी हो जाये तो इसे महज 30 minutes के अंदर हटाया जा सकता है चाहे जितनी भी बारिस हो जाये ऐसा इसका dryness system है